Posts

Showing posts from January, 2019

पीएम मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्धाटन, 100 देशों के 3000 प्रतिनिधि होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मेलन के 9वें संस्करण का गांधीनगर में उद्धाटन किया. सम्मेलन में करीब 15 लाख लोग और 100  से ज्यादा देशों के 3000 प्रतिनिधियों के पहुंचने की उम्मीद है. सम्मेलन में पाकिस्तान से कोई भी प्रतिनिधि नहीं आएगा. बता दें कि इस सम्मेलन की शुरुआत साल 2003 में बतौर राज्य का सीएम रहते मोदी ने की थी. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का आयोजन राज्य की राजधानी के एक मैदान के लगभग दो लाख वर्गमीटर क्षेत्र में हो रहा है. इस कार्यक्रम में लगभग 25 औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्र अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं. ट्रेड शो 22 जनवरी तक जारी रहेगा. आखिर के दो दिन आम जनता के लिए रहेंगे. इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने गुजरात ग्लोबल सम्मेलन के अंतर्गत कई कार्यक्रमों का उद्घाटन किया. - सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात वास्तव में एक वैश्विक कार्यक्रम बन गया है. गुजरात भारत में मौजूद सबसे अच्छी व्यावसायिक भावना का प्रतिनिधित्व करता है. मैं 15 भागीदार देशों और 11 भाग लेने वाले संगठनों का धन्यवाद करता हूं. पीएम ने क

रणबीर कपूर को मिल रही थी गली बॉय, इस वजह से कर दिया मना

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय फरवरी में रिलीज को तैयार है. मूवी में सिम्बा स्टार एक रैपर की भूमिका में दिखेंगे. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणवीर ने कहा कि अगर ये मूवी कोई और करता तो मैं जलन के मारे मर जाता. लेकिन क्या आप जानते हैं जोया अख्तर की फिल्म में काम करने का मौका रणबीर कपूर के पास भी था. लेकिन उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर कपूर ने गली बॉय में काम करने की इच्छा जताई थी. ये ढाई साल पहले की बात है, जब जोया मूवी की कास्ट को फाइनल कर रही थीं. गली बॉय के लीड रोल के लिए रणवीर सिंह डायरेक्टर की पहली पसंद थे. इसलिए जोया उनकी कास्टिंग से कोई समझौता नहीं करना चाहती थीं. फिल्म में र णबीर कपूर को रणवीर सिंह के साथ रोल ऑफर हुआ था. जोया रणवीर को रणबीर से रिप्लेस नहीं करना चाहती थीं. उस समय रणबीर और जोया के बीच मनमुटाव भी था. लीड रोल ना मिलने की वजह से रणबीर ने फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबि

सिडनी में जमकर बरसे पुजारा, भारत पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया पर भारी

चेतेश्वर पुजारा के सीरीज में तीसरे शतक और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से भारत ने सिडनी में खेले जा रहे चौथे और निर्णायक टेस्ट के पहले दिन चार विकेट पर 303 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पलड़ा भारी रखा. पुजारा ने 250 गेंद में 16 चौकों की मदद से नाबाद 130 रन की पारी खेलने के अलावा हनुमा विहारी (नाबाद 39) के साथ पांचवें विकेट के लिए 75 रन की अटूट साझेदारी करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इससे पहले उन्होंने अग्रवाल (77) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 जबकि कप्तान विराट कोहली (23) के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की. यह पहला मौका है जब पुजारा ने किसी सीरीज में तीन शतक जड़े हैं. पुजारा ने अपनी इस पारी के दौरान किसी सीरीज में सर्वाधिक गेंद खेलने के लिहाज से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. वह मौजूदा सीरीज में अब तक 1135 गेंद का सामना करते हुए 458 रन बना चुके हैं. इससे पहले उन्होंने 2016-17 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर 1049 गेंद का सामना करते हुए 405 रन बनाए थे. रनों के लिहाज से भी यह किसी सीरीज में पुजारा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे