फैन्स को मिला स्पेशल गिफ्ट, शेड्स ऑफ साहो में नजर आया प्रभास का किलर लुक

बॉलीवुड डेस्क. बाहुबली स्टार प्रभास 23 अक्टूबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1979 को चेन्नई में जन्मे प्रभास का असली नाम प्रभास राजू उप्पलापति है। प्रभास के बर्थडे पर उनकी आने वाली फिल्म साहो का एक्शन वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें प्रभास और श्रद्धा के अबूधाबी शेड्यूल की झलकियां नजर आई हैं

ड्स ऑफ साहो चैप्टर वन : बाहुबली-2 के बाद दर्शकों को प्रभास की फिल्म साहो का बेसब्री से इंतजार है। इसलिए मेकर्स यूवी क्रिएशन ने बर्थडे स्पेशल गिफ्ट के तौर पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसे शेड्स आॅफ साहो चैप्टर वन टाइटल दिया है। वीडियो का म्यूजिक थमन एस व्हाइल ने दिया है। हालांकि फिल्म में म्यूजिक शंकर एहसान लॉय का है।

अबूधाबी एक्शन सीक्वंस की खास बातें : साहो का एक्शन सीक्वेंस जिसे हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर केनी बेट्स ने डायरेक्ट किया है। उसके लिए 60 दिन पहले तैयारी की गई। 400 से ज्याद क्रू मेम्बर्स ने इसमें मदद की। अबूधाबी में 30 दिन का शूटिंग शेड्यूल था। साहो का डायरेक्शन सुजीत ने किया है

8 मिनट का सीन 70 करोड़ बजट : जो वीडियो रिलीज किया गया है वह अबू धाबी में शूट हुए एक्शन सिक्वेंस का मेकिंग है। बीच-बीच में फिल्म में दिखाए जाने वाले सीन के हिस्से हैं। आठ मिनट के इस एक्शन सिक्वेंस को शूट करने में 70 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। फिल्म को बनाने में 300 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं।

ये है साहो की स्टार कास्ट : एक्शन मूवी साहो में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, वेनेला किशोर, मुरली शर्मा, अरुण विजय, एवलिन शर्मा, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर, मंदिरा बेदी और टीनू आनंद भी नजर आएंगे। साहो तमिल, मलयालम, तेलुगु और हिन्दी में बन रही है।

Comments

Popular posts from this blog

Тысячи людей собираются на охоту за Лохнесским чудовищем

दमिश्क में ईंधन भरा ट्रक दो यात्री बसों से टकराया, 30 लोगों की मौत

英国防相称“硬实力”对付中国 首相谨慎表态